प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी ने राजा का बाग़ में बीजेपी पर कसा तंज
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल की जनता ने जिस आशा से डबल ईंजन की सरकार को चुना था तो सरकार लोगों की आशाओं के अनुरूप बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी। प्रदेश से इस बार भाजपा सरकार की विदाई तय है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। य़ह बात प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने शनिवार को नूरपुर के राजा का बाग़ में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
हरिद्वार से वाया कांगड़ा चलती हैं ये HRTC बसें, यहां जानें रूट-समय और किराया
दत्त ने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है जनता पर निरन्तर टैक्सों का बोझ डाला जा रहा है नमक से लेकर आटा चावल और खाद्य पदार्थों पर टैक्सों का भारी भरकम बोझ ही इस सरकार की एकमात्र उपलब्धि रही है। हर साल दो करोड़ नौकरियों का झांसा देने वाली सरकार की कार्यशैली के चलते युवा वर्ग बेरोजगारी के भयंकर दौर से गुजर रहा है। उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है।
हिमाचल के 68 विस क्षेत्रों में सरकार की नीतियां पहुंचाएगी एलईडी वैन
जनता के मुद्दों को हल करने के बजाय कट्टरवाद और झूठे राष्ट्रवाद के ढोंग रच कर देश और प्रदेश में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। दत्त ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार प्रगतिशील हिमाचल के नाम पर जनता के टैक्स के पैसे से सरकारी रैलियां कर करोड़ों की राशि का दुरुपयोग कर रही है और झूठी वाह वाही लूटने के लिए अपना प्रचार कर रही है यदि भाजपा सरकार ने अस्ल में हिमाचल में विकास की प्रगति की होती तो विगत में हुए चार उपचुनावों में सरकार को हार का मुंह नहीं देखना पड़ता।
दत्त ने कहा कि हिमाचल में भाजपा कई गुटों में बंट चुकी है उसके बड़े नेता अपने अपने गुट बना रहे हैं जबकि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट होकर चुनावों के लिए मैदान में डटी हुई है पिछले पौने पाँच साल से कांग्रेस जनता के मुद्दों पर सरकार को लगातार घेरती आ रही है।
MI एमिरेट्स की कोचिंग टीम घोषित : शेन बॉन्ड होंगे मुख्य कोच-पार्थिव पटेल बैटिंग कोच
हिमाचल में हांफी डबल ईंजन की सरकार को जनता ने उपचुनावों में करारी शिकस्त देकर एक ट्रेलर दिखाया था और अब पूरी पिक्चर जनता आम चुनावों में दिखा देगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया भी मौजूद रहे।