शिमला। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर डोगरा स्काउट समुदो के जवानों ने तीन कठिन चोटियों गंगथांगला, मानेरंगपास और आईबेक्स पर तिरंगा फहराया। चार दिन के लंबे ट्रैक के बाद टीम इन बर्फ से लदी चोटियों पर पहुंची और तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया।
Categories
तीन कठिन चोटियों पर डोगरा स्काउट के जवानों ने फहराया तिरंगा
