जिला परिषद कांगड़ा के सभागार में होगी
धर्मशाला। हिमाचल के जिला परिषद कॉडर कांगड़ा के अधीन पंचायत सचिव के पदों के लिए दस्तावेज जांच की तिथियां घोषित कर दी हैं। लिखित व कम्प्यूटर परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेज, जो उन्होंने ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड किए हैं, की जांच के लिए 1, 3 व 4 अक्तूबर, 2022 का दिन निर्धारित किया है। दस्तावेजों की जांच जिला परिषद कांगड़ा के सभागार में प्रातः 10 बजे से 5 बजे सायं तक होगी। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों सहित बुलाया गया है।
केबीसी में हिमाचल की बेटी ने इस सवाल पर छोड़ा गेम, इतने जीते
जिला कांगड़ा में पंचायत सचिव (अनुबंध) के पद हेतू लिखित व टंकण परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों की सूची जिनके मूल दस्तावेजों की जांच
01 अक्टूबर 2022 को होनी निश्चित हुई है।
जिनकी 03 अक्टूबर 2022 को होनी निश्चित हुई है।
जिनकी 04 अक्टूबर 2022 को होनी निश्चित हुई है।