जवाली के पलौहड़ा में प्रतियोगिता का होगा आयोजन- इच्छुक धर्मशाला भेजे नाम
ewn24news choice of himachal 10 Jan,2024 3:26 pm
जिला स्तरीय स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस का होगा आयोजन
धर्मशाला। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर 12 जनवरी, 2024 को युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा, जवाली में जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सन्नी कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष युवा मुद्दों पर आधारित थीम पर वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन और हस्तशिल्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा देश भक्ति व लोक गीत की समूह गान स्पर्धा भी आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले के युवा इस आयोजन में होने वाली विभिन्न गतिविधियों और स्पर्धाओं के भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा, जवाली में आयोजित की जाने वाली उक्त गतिविधियों में भाग लेने के लिए जिले के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा अपना नाम जिला युवा एवं खेल विभाग कार्यालय धर्मशाला में भेजना सुनिश्चित करें।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news