Categories
Top News Himachal Latest Sirmaur State News

दिलीप सिरमौरी ने डिग्री कॉलेज नाहन में बताया मतदान का महत्व

नाहन। डिग्री कॉलेज नाहन में आज लोक गायक दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया। सिरमौर जिला में ‘‘स्वीप’’ गतिविधियों के आईकॉन दिलीप सिरमौरी ने सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर दिलीप सिरमौर ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और युवाओं और युवतियों से मतदान प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने का आह्वान भी किया।

रोजगार के लिए अजय महाजन का एक और प्रयास : “आइडिया 10 लाख का” अभियान की शुरुआत

अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश यादव ने कहा कि दिलीप सिरमौरी युवाओं में अत्यंत लोकप्रिय हैं और स्वीप गतिविधियों में उनका बहुत ही शानदार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदर्शित करने का उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और सिरमौर जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना भी है।

मतदाताओं को समझाया वोट का महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *