भरमौर। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। झारखंड का एक युवक वीडियो में ये दावा कर रहा है कि वह मणिमहेश कैलाश के बहुत ऊपर तक चढ़ गया है। मिथुन पंडित नाम के इस युवक ने वीडियो में कहा है कि वह एक लाख रुपए खर्च कर यहां तक पहुंचा है।
ज्वालामुखी : भरे जाएंगे आशा कार्यकर्ता के 7 पद, 15 तक करें आवेदन
युवक ने ये भी दावा किया है कि वह कैलाश पर्वत तक पहुंचा है और उस जगह तक चढ़ाई की है जहां मणि चमकती नजर आती है यानी कि जहां पर भोलेनाथ दर्शन देते हैं। यहां पर आज तक कोई नहीं पहुंच पाया है।
इस वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। यह युवक सरासर झूठ बोल रहा है। जानकारों के अनुसार यह झंडा कैलाश से बहुत नीचे है और वहां तक पहले भी बहुत लोग जा चुके हैं। यह झंडा भेड़ पालकों द्वारा लगाया गया है और यह भेड़ पालकों का रास्ता है। यह युवक मणिमहेश वाया कुगति वाले पहाड़ पर है।
Breaking : क्लर्क पोस्ट कोड 918 का अंतिम परिणाम घोषित, कौन हुए सफल देखें लिस्ट
इस जगह को धामघोड़ी कहते हैं, जहां से कैलाश परिक्रमा करते हैं। सोशल मीडिया पर सच्चाई को जानें बिना ही धड़ाधड़ इसकी झूठी वीडियो को शेयर और लाइक कर रहे हैं। शिव भक्तों ने इस युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कार्रवाई की मांग की है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें