रजोल से शाहपुर की तरफ नेशनल हाईवे भी बहाल
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला में सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते कई रोड बंद हैं। सड़कों की बहाली का काम चला हुआ है। धर्मशाला से मैक्लोडगंज वाया कैंट रोड़ बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है। वहीं, सल्ली से करेरी रोड़ वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। बरनेड से करेरी (कैंट नाला) रोड़ भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। दूसरी तरफ रजोल से शाहपुर की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है। बंद सड़कों को बहाल करने का कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें :- बोह में एक और शव बरामद, गहरे जख्म दे गया हादसा-पढ़ें यह रिपोर्ट
भारी बारिश के चलते पीडब्ल्यूडी को करोड़ों की चपत लगी है। अभी 17 जुलाई तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी है। जिला कांगड़ा प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी नालों की तरफ ना जाने की सलाह दी गई है। साथ ही अनावश्यक रूप से सफर ना करने की हिदायत दी है।