बिमल गुप्ता, मधुसूदन, शालिनी अग्निहोत्री, अंजुम आरा आदि को मिला
शिमला। हिमाचल के पुलिस महानिदेशक ने वर्ष 2021 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदेश के 112 अधिकारियों को DGP DISC अवार्ड से सम्मानित किया है।
इसमें डीआईजी सीआर मधुसूदन, डीआईजी पीटीसी बिमल गुप्ता, एडीसी राज्यपाल रमन कुमार मीणा, एसपी विजिलेंस अंजुम आरा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी पुलिस हेड क्वार्टर रमेश छाजटा, एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर साक्षी वर्मा, एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा, एसपी एलएंडओ सृष्टि पांडे, एसपी क्राइम विरेंद्र कालिया आदि शामिल हैं।
हिमाचल: 1,850 किमी दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से धरा दो लाख चोरी का आरोपी
डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित पुलिस अधिकारियों में शिमला जिला से 6, सोलन से 2, बद्दी से 4, सिरमौर से 3, किन्नौर से 3, मंडी से 5, बिलासपुर से 3, हमीरपुर से 2, कुल्लू से 2, लाहौल स्पीति से तीन, चंबा से 3, ऊना से 3, कांगड़ा से 4, सीआर से एक, पीटीसी डरोह से 3, एचपीआईपीएस से एक, जुन्गा से 5, पहली बटालियन से 2, दूसरी से भी दो, तीसरी, चौथी और 5वीं बटालियन से तीन-तीन, छठी से 4, सीआईडी से 16, टीटीआर से 2, पुलिस हेडक्वार्टर से 10, विजिलेंस से 11, सीटीएस से 2 और अन्य एक को यह सम्मान मिला है।
बारिश से तबाही के बाद सुधीर शर्मा ने खनियारा के लोगों का जाना दर्द
POLICEपझौता वासियों की कोई मांग नहीं हुई पूरी, सीएम जयराम ने बताया कारण
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता