हिमाचल के एंट्री प्वाइंट पर लगी सैकड़ों लोगों की भीड़
ऊना। हिमाचल के शक्तिपीठों में श्रावण अष्टमी मेले आज से शुरू हो गए हैं और इसी के साथ पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। आज पहले दिन जिला ऊना में हिमाचल के एंट्री प्वाइंट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही। सरकार के आदेशों के अनुसार कोविड नेगेटिव रिपोर्ट व दो वैक्सीन सर्टिफिकेट के बिना किसी को भी प्रदेश में एंट्री नहीं दी जा रही है। इसको लेकर प्रशासन ने पहले ही आदेश जारी कर दिए हैं फिर भी लोग नहीं मान रहे और बिना रिपोर्ट के ही प्रदेश में प्रवेश के लिए आ रहे हैं।
मानसून सत्र : हिमाचल में 2019 के बाद नहीं भरे कला और शारीरिक अध्यापकों के पद
सीमा पर तैनात कर्मचारियों ने रिपोर्ट नहीं लाने वाले लोगों को सीमा से ही लौटा दिया। ये सिलसिला बीती रात से ही जारी है और सोमवार शाम तक यही चलता रहा। लोग सुबह से लंबी लाइनें लगा कर हिमाचल में प्रवेश के लिए खड़े हैं और वापस जाने को भी तैयार नहीं। हिमाचल में प्रवेश के 23 रास्ते ज़िला ऊना में हैं इसलिए यहां हालात ज्यादा खराब हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने यहां पर कम संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है जिनके लिए इतने सारे लोगों को काबू करना मुश्किल हो रहा है।
एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया फिलहाल उनके पास 290 लोग हैं जो तैनात कर दिए गए हैं। सोमवार शाम तक बटालियन आ जाएगी तब और फोर्स बढ़ा दी जाएगी। प्रशासन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह कर रही है कि बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट व दो वैक्सीन सर्टिफिकेट के हिमाचल का रुख ना करें।