ऊंट को रखने का इंतजाम मातृ सदन में किया
ज्वालाजी। हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में पंजाब के एक श्रद्धालु ने ऊंट चढ़ाया है। ऊंट को रखने का इंतजाम मातृ सदन में किया गया है। ऊंट की देखरेख की जा रही है। बता दें कि पंजाब के एक श्रद्धालु ने मां ज्वालामुखी के दर कोई मन्नत मांगी थी।
शिमला में बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का हल्ला, दी यह चेतावनी
मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु ने मां के मंदिर में ऊंट चढ़ाया है। पांच साल पहले भी एक श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने पर मां के दरवार में ऊंट चढ़ाया था।
आगे ऊंट का क्या करना है, यह अभी तय नहीं हो पाया है। पर श्रद्धालु द्वारा मां के दरवार में अर्पित की यह भेंट लोगों में चर्चा बनी हुई है।