Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

विकास कार्यों से नूरपुर को बनाया आदर्श विधानसभा क्षेत्र : राकेश पठानिया

3 करोड़ रुपए की योजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास

ऋषि महाजन/नूरपुर। वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि सभी क्षेत्रों का समग्र और संतुलित विकास सुनिश्चित कर नूरपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया गया है। यह बात उन्होंने आज जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गुरचाल पंचायत में 2 करोड़ 82 लाख रुपए से बनने वाले वन विश्राम गृह की आधारशिला रखने के अवसर पर कही।

आशा पारेख को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

इस मौके पर उन्होंने स्थानीय मिडिल स्कूल में एसएसए के तहत 13 लाख रुपए की लागत से बनाए गए तीन अतिरिक्त कमरों को भी बच्चों को समर्पित किया। इससे पहले उन्होंने नूरपुर में 20 लाख रुपए से बनने वाले रेंज ऑफिस कार्यालय की भी आधारशिला रखी।

राकेश पठानिया ने वन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं पर बोलते हुए कहा कि विभाग द्वारा नूरपुर वन वृत के तहत जल संग्रह के लिए 20 तालाबों का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से 12 पर कार्य पूरा हो चुका है जबकि आठ पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इस तालाबों के निर्माण से लोगों को वर्ष भर प्रतिकूल मौसम में भी पेयजल तथा सिंचाई की सुविधा मिलती रहेगी।

वन मंत्री ने बताया कि जाइका परियोजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए 33 वन ग्राम विकास समितियों के माध्यम से 66 सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । इन सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन की सुविधा के साथ ट्रेनिंग देने के लिए पंचायतों में कार्य जारी है।  अब तक 18 ग्रुपों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिसमें से कुछ ग्रुप ने अपने उत्पाद तैयार कर बाज़ार में बिक्री के लिए उतार दिए हैं।

उन्होंने गुरचाल पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि पंचायत में 30 लाख रुपए की राशि से भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सड़कों  के सुधार तथा  निर्माण पर करोड़ों रुपए व्यय किये जा चुके  हैं। पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण तथा नियमित आपूर्ति को सुनिश्चित बनाये रखने के लिए तीन भंडारण टैंकों का निर्माण किया गया है।

वन मंत्री ने बताया कि हर घर को नल से जल और हर खेत को पानी और गांव को सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा,स्वच्छ पेयजल, बिजली और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वन मंत्री ने महत्वाकांक्षी फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना पर बोलते हुए कहा कि परियोजना कार्य को पूरा करने के लिए 644 करोड़ की अंतिम डीपीआर की स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त हो चुकी है।

इससे पहले, मुख्य अरण्यपाल डीआर कौशल ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं बारे जानकारी दी। उन्होंने  जैव विविधता को बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि वनों का पर्यावरण संतुलन, कृषि, बागबानी, पशुपालन, डेयरी व्यवसाय में विशेष योगदान रहता है। उन्होंने बताया कि बहुमूल्य वन संपदा को बचाए रखना सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।

हिमाचल : सतलुज नदी में गिरी कार, चालक लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

इस मौके पर मुख्य अरण्यपाल डीआर कौशल, डीएफओ कुलदीप जम्बाल, रेंज ऑफिसर शशि पाल, फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के  अधिशासी अभियंता संजीव वोहरा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, बीएमओ डॉ दिलवर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद प्रवेश कुमार, करनैल सिंह, भाजपा एसटी मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अमित शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र चौधरी, नूरपुर उपमंडल के एनजीओ अध्यक्ष राजेश सहोत्रा सहित पंचायतों के प्रतिनिधि व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *