चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से जहां जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। वहीं, फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
इसके साथ ही बारिश के चलते बकानी में आई बाढ़ के चलते भारी नुकसान हुआ है। यहां पर धरेड़ी व खोड़ी के तीन ग्रामीण बाढ़ में बह गए हैं। इसके साथ ही 8 पुल, 6 घराट और एक गौशाला बाढ़ में बह गए।
बाढ़ में बहे व्यक्तियों की पहचान रोशन लाल पुत्र मडाला निवासी गांव खोडी, कोनाटा देवी पत्नी टीटू राम निवासी ग्राम धरेडी, सुरेंद्र पुत्र पृथि निवासी ग्राम धरेडी के रूप में हुई है। तीनों की तलाश जारी है।
कांगड़ा : पति को चाय देने के बाद महिला ने खुद को लगा ली आग, हालत गंभीर-टांडा रेफर
बारिश के चलते नेशनल हाईवे चंबा-पठानकोट उदयपुर के पास मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया हैं। वहीं, चंबा-पठानकोट नेशनल हाईवे चनेड में भी मलबा आने के कारण बंद हुआ है।
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग जसौरगड कनंदला सड़क पर पहाड़ी से अचानक नाले में भारी मात्रा में पानी सड़क पर आ गया। पानी के साथ मलबा आने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई।
वहीं, इस मलबे में एक कार चपेट में आ गई। JCB की सहायता से कार को बाहर निकाला गया। सड़क बंद होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिस कारण वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Flash Flood Chamba (Revised)-1