कांगड़ा : सहौड़ा में डिप्टी सीएम ने जेई राजेश चौधरी के परिजनों से की मुलाकात
ewn24news choice of himachal 27 Aug,2023 7:28 pm
जेई ने जलाड़ी में बनेर खड्ड में डूबने से गंवाई है जान
कांगड़ा। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जलाड़ी में पेयजल योजना ठीक करते वक्त बनेर में बह कर जान गंवाने वाले जल शक्ति विभाग के जेई राजेश चौधरी के परिजनों से मुलाकात की। डिप्टी सीएम ने जेई राजेश चौधरी के घर पहुंच कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। दिवंगत जेई राजेश चौधरी के घर कांगड़ा शहर के साथ लगते सहौड़ा में हैं।
उन्होंने कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार के बारे में बात करते हुए कहा कि वह एक निष्ठावान और कर्मठ व्यक्ति थे जो दुर्गम परिस्थितियों में भी अपने कार्य के प्रति वफादारी निभाते हुए स्वर्गवासी हुए। उन्होंने परिवार से कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को हर संभव सहायता सरकार की ओर से दी जाएगी।
इसके बाद डिप्टी सीएम चंबा के तीसा हादसे में जान गंवाने पुलिस जवान लक्ष्य मोगरा के परिजनों के पास भी सांत्वना व्यक्त करने पहुंचे। लक्ष्य मोगरा का घर इच्छी में है। डिप्टी सीएम ने यहां पहुंचने पर परिवार जनों संग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्होंने सरकार की तरफ से परिवार जनों को हर संभव सहायता देने की बात कही।