देहरा। डीएवी स्कूल बनखंडी में भारतीय डाक विभाग, देहरा डिविजन द्वारा आज “दीन दयाल उपाध्याय स्पर्श क्विज” का आयोजन किया गया। इसमें करीब 100 के छात्रों ने भाग लिया। इस क्विज में सफ़ल छात्रों को विभाग द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
हिमाचल के लिए हरियाणा रोडवेज के 8 रूट : य़हां पढ़ें डिटेल में जानकारी
इस प्रतियोगिता को देहरा डाक विभाग की टीम ने आयोजित करवाया। इस में डाक विभाग के अधिकारी अतुल गोयल, अंकुश कुमार, नवदीप धीमान और अविनाश मिन्हास उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें