Categories
Top News Himachal Latest Shimla

हिमाचल कैबिनेट : आशा वर्कर का मानदेय बढ़ा, शादियों में छूट

दो हजार की जगह 2,750 हुआ, मानसून सत्र अगस्त से

शिमला। हिमाचल में आशा वर्कर का मानदेय बढ़ा दिया गया है। आशा वर्कर के मानदेय में 750 बढ़ोतरी की गई है। अब दो हजार की जगह 2,750 रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया है। वहीं, विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त में होगा। वहीं, शादी सहित अन्य आयोजन में लोगों की लिमिट बढ़ा दी है। अब इंडोर में पचास फीसदी क्षमता या 200 लोग और खुले स्पेस में पचास फीसदी क्षमता से लोग इकट्ठे हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें :- हिमाचल कैबिनेट : नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेजों में होंगे दाखिले, नियमित कक्षाएं भी लगेंगी

हिमाचल प्रदेश में जुलाई के अंतिम सप्ताह में एडमिशन के लिए कॉलेज खोल दिए जाएंगे। यही नहीं कॉलेजों में अगस्त के दूसरे सप्ताह से नियमित कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। हालांकि स्कूल खोलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *