पूनम के चार साल के बेटे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में बीते दिनों बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। ब्रह्मगंगा नाले में आई बाढ़ में लापता महिला का शव बरामद हो गया है। ब्रह्मगंगा निवासी 25 वर्षीय पूनम का शव 11 दिन बाद पंडोह डैम में मिला है। शव की शिनाख्त परिजनों ने कर ली है। रविवार सुबह महिला का शव पंडोह डैम में दिखाई दिया। शव को बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त की गई तो पता चला कि यह शव पूनम का है। पूनम का शव 11 दिन बाद बरामद हुआ है, जबकि उनके चार साल के बेटे निकुंज का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं को हिमाचल सरकार का ऑफर, मिलेगा फ्री पैकेज
पूनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाढ़ से लापता चार लोगों में से एक शव मिला है। बाकियों की तलाश जारी है। बता दें कि ब्रह्मगंगा नाले में आई बाढ़ में चार लोग बह गए थे। बाकी बचे लापता लोगों की तलाश अभी भी चल रही थी, लेकिन किसी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।