Categories
Top News Himachal Latest Kangra

मां ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे डीसी कांगड़ा, दिए यह निर्देश

बोले – मूर्तियों के आगे एक मिनट से अधिक श्रद्धालु खड़े नहीं हों

कांगड़ा। डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने रविवार को ज्वालामुखी मंदिर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए मंदिर प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी के साथ दर्शन करवाने की उचित व्यवस्था की जाए इसके साथ ही प्रवेश द्वारा सेनिटाइजर और मास्क की आवश्यक व्यवस्था भी जाए ताकि मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए कोविड से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी जाए ताकि किसी भी स्तर पर कोविड संक्रमण नहीं फैल सके।
उन्होंने कहा कि मूर्तियों के आगे एक मिनट से अधिक श्रद्धालु खड़े नहीं हों, दर्शन के बाद मंदिर परिसर में नहीं रूकें।

कांगड़ा में कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, जानने को यहां करें क्लिक

डीसी ने कहा कि मंदिर परिसर में हवन, भजन, विवाह और मुंडन संस्कार तथा जागरण की अनुमति नहीं होगी। मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं को रात्रि ठहराव की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाओं को जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को दर्शन की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के नजदीक आइसोलेशन रूम स्थापित किया गया है। कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कोरोना का सैंपल लिए जाने के उपरांत संक्रमित पाए गए व्यक्ति को आइसोलेट किया जाएगा।
डीसी ने कहा कि मंदिर परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें।

 

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *