मंदिर में परिवार सहित करवाया हवन-पाठ
कांगड़ा। पंजाबी गायक मीका सिंह और दलेर मेहंदी परिवार सहित हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बनखंडी स्थित मां बगलामुखी के दरबार पहुंचे हैं। यहां पर दोनों भाईयों ने पूजा-पाठ और हवन करवाया। इससे पहले 24 जुलाई को मीका ने मंदिर में अपने भाई दलेर मेहंदी के लिए पूजा करवाई थी।
हिमाचल में SMC शिक्षकों को लेकर नोटिफिकेशन जारी-जानने को करें क्लिक
मीका सिंह के साथ उनका भतीजा दलेर मेहंदी का बेटा गोगी भी था। दोनों ने दलेर मेहंदी के लिए विशेष पूजा करवाई थी। इसके बाद हाल ही में दलेर मेहंदी को राहत मिलते ही ये परिवार फिर से माता रानी के दरबार हाजरी लगाने पहुंच गया।
आज रुलाकर चला गया सबको हंसाने वाला, नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
बता दें कि सिंगर दलेर मेहंदी को 2003 मानव तस्करी मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने राहत का फैसला सुनाया है। जुलाई में सिंगर को इसी मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी। जब से फैसला आया था तब से सिंगर पटियाला जेल में ही सजा काट रहे थे। इससे पहले 2018 में भी उन्हें जेल की सजा दी गई थी।
इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी का पोस्टर लॉन्च : हिमाचल की रेणुका भी आई नजर
अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पटियाला कोर्ट द्वारा दलेर मेहंदी को दो साल की सजा सुनाए गए फैसले पर स्टे लगा दिया है। ये सजा उन्हें 2003 के मानव तस्करी मामले में दी गई थी। 2018 में भी उन्हें इसी मामले में सजा दी गई थी साथ ही 1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।