Categories
Top News Mandi State News

मंडी : नैना माता मंदिर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे बदमाश, चोरी किया दानपात्र

20,000 की नकदी पर हाथ साफ, मंदिर से कुछ दूरी पर टूटा हुआ मिला दानपात्र

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में सुंदरनगर में कुछ लोगों ने घिनौना काम किया है। उपमंडल की बरोटी पंचायत के समलेहू में चोर नैना माता मंदिर परिसर में घुस गए और दरवाजा तोड़कर मंदिर परिसर में रखा दानपात्र चोरी कर लिया। मंदिर से करीब 85 फीट की दूरी पर चोरों ने दानपात्र को तोड़कर उसमें से करीब 20,000 रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिए।

मंदिर में चोरी का पता सुबह चला जब स्थानीय निवासी नायब सूबेदार श्याम लाल सैर के लिए जा रहा थे। उनको मंदिर से कुछ दूरी पर दानपात्र टूटा हुआ मिला। उन्होंने इसकी सूचना मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों को दी। चोरों ने मंदिर के अंदर रखे माता के आभूषण सहित अन्य सामान को नहीं चुराया। नैना माता मंदिर कमेटी के प्रधान डिंपल शर्मा ने बताया कि चोरों ने मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़ते हुए मंदिर में प्रवेश किया। डैहर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। (मंडी)


हिमाचल : बेटी की शादी के लिए शॉपिंग करने गई थी मां, लौटते समय हादसे में गंवा दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *