साइबर सेल की टीम ने वापस करवाए पैसे
‘आप’ प्रदेशाध्यक्ष बोले-कर्मियों को वेतन देने को पैसे नहीं और जयराम कर रहे घोषणाएं
एसपी कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा के दिशा-निर्देशों से मामले में तकनीकी जांच और आरोपी का पता लगाने के लिए साइबर सेल कुल्लू में मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार और आरक्षी प्रेम नाथ को जिम्मा सौंपा गया। साइबर सेल ने मामले की बारिकी से तकनीकी जांच शुरू की।इस दौरान शिकायतकर्ता के बैंत खाते की बैंक डिटेल खंगाली गई और तकनीकी जांच के आधार पर पाया कि किसी अंजान व्यक्ति द्वारा इंटरनेट से गेम खेली गई है और 7,62,000 रुपए की राशि इसी गेम को खेलने में प्रयोग की गई है।
इस दौरान यह बात भी सामने आई कि शिकायतकर्ता के ही साथी ने चालाकी से ऑनलाइन इंटरनेट गेम खेलने के लिए शिकायतकर्ता का एटीएम (ATM) और यूपीआई (UPI) का प्रयोग किया है। साइबर सेल ने आरोपी का सही नाम और पता निकालकर शिकायतकर्ता की सारी राशि 7 लाख 62 हजार रुपए को वापस शिकायतकर्ता के बैंक खाते में जमा करवा दी है।