Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Kullu State News

हिमाचल: गेम खेलकर खाते से उड़ाए 7 लाख 62 हजार- साथी ही निकला आरोपी

साइबर सेल की टीम ने वापस करवाए पैसे
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में इंटरनेट से गेम खेलकर एक व्यक्ति के खाते से 7 लाख 62 हजार रुपए की राशि उड़ा दी। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस की साइबर सेल की टीम ने व्यक्ति को पैसे वापस दिलवाए।
बता दें कि पुलिस स्टेशन कुल्लू में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके एसबीआई के खाता में से 7 लाख 62 हजार रुपए की राशि का गबन हुआ है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस थाना कुल्लू में मामला दर्ज किया गया।
‘आप’ प्रदेशाध्यक्ष बोले-कर्मियों को वेतन देने को पैसे नहीं और जयराम कर रहे घोषणाएं

एसपी कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा के दिशा-निर्देशों से मामले में तकनीकी जांच और आरोपी का पता लगाने के लिए साइबर सेल कुल्लू में मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार और आरक्षी प्रेम नाथ को जिम्मा सौंपा गया। साइबर सेल ने मामले की बारिकी से तकनीकी जांच शुरू की।इस दौरान शिकायतकर्ता के बैंत खाते की बैंक डिटेल खंगाली गई और तकनीकी जांच के आधार पर पाया कि किसी अंजान व्यक्ति द्वारा इंटरनेट से गेम खेली गई है और 7,62,000 रुपए की राशि इसी गेम को खेलने में प्रयोग की गई है।

इस दौरान यह बात भी सामने आई कि शिकायतकर्ता के ही साथी ने चालाकी से ऑनलाइन इंटरनेट गेम खेलने के लिए शिकायतकर्ता का एटीएम (ATM) और यूपीआई (UPI) का प्रयोग किया है। साइबर सेल ने आरोपी का सही नाम और पता निकालकर शिकायतकर्ता की सारी राशि 7 लाख 62 हजार रुपए को वापस शिकायतकर्ता के बैंक खाते में जमा करवा  दी है।

प्रतिभा बोलीं-हिमाचल में जल्द लागू हो आचार संहिता, EVM पर रखी जाए कड़ी नजर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *