Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट हुआ कम, अभी कितना – जानिए

आज 284 मामले और 196 ठीक, एक की डेथ

शिमला। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 97 फीसदी से नीचे चला गया है। अभी 96.95 प्रतिशत है। प्रदेश में आज कोरोना के 284 मामले आए हैं। वहीं, आज 196 कोरोना पाजिटिव ठीक हुए हैं। कुल्लू में 60 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 2 लाख 09 हजार 961 पहुंच गया है। अभी 2,835 एक्टिव केस हैं। अब तक 2 लाख 03 हजार 576 ठीक हुए हैं। कोविड डेथ का आंकड़ा 3,529 है।

ऊना में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया टेंपो, 23 लोग घायल
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक

मंडी में 72, चंबा में 58, कांगड़ा में 41, शिमला में 38, बिलासपुर में 33, हमीरपुर में 19, सोलन में 10, कुल्लू में 6, किन्नौर में 5, सिरमौर और ऊना में एक-एक केस है। चंबा में 56, हमीरपुर में 44, कांगड़ा में 22, शिमला में 20, मंडी में 19, कुल्लू में 13, बिलासपुर में 12, सिरमौर में चार,.किन्नौर में 3, ऊना में दो और सोलन में एक ठीक हुआ है। हिमाचल में आज कोरोना के 12,726 सैंपल जांच को आए हैं। इसमें 12,395 नेगेटिव रहे हैं। 79 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 252 पाजिटिव केस हैं।

किन्नौर लैंडस्लाइड : निगुलसरी में 6 और शव मिले, 23 हुई मरने वालों की संख्या

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *