शिमला। हिमाचल में आज दो बजे के कोरोना (Corona) बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 67 केस आए हैं। सिरमौर में 21, सोलन में 13, शिमला में 12, मंडी में 9, कांगड़ा में आठ, कुल्लू में तीन व चंबा में एक मामला है। प्रदेश में अब तक 777 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। कांगड़ा में 198, मंडी में 140, शिमला में 104, चंबा में 84, हमीरपुर में 73, सोलन में 49, ऊना में 40, कुल्लू में 37 व किन्नौर व सिरमौर में 26-26 लोग रिकवर हुए हैं।
आज अब तक सात लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। शिमला और कांगड़ा में में 2-2, मंडी, सोलन और हमीरपुर में एक-एक की जान गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 1,98,010 है। 5,162 एक्टिव केस अभी बचे हैं और 1,89,469 लोग अब तक ठीक होने में सफल रहे हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,358 है। प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 95.68 फीसदी है। कोरोना मृत्यु दर 1.69 फीसदी है।
कांगड़ा जिला में 1,072, मंडी में 727, शिमला में 607, चंबा में 590, हमीरपुर में 417, ऊना में 387, सोलन में 374, सिरमौर में 337, कुल्लू में 272, बिलासपुर में 169, किन्नौर में 137 व लाहुल स्पीति में 73 सक्रिय मामले (Active Case) हैं। कांगड़ा के 999, शिमला के 586, मंडी के 373, सोलन के 305, हमीरपुर के 242, ऊना के 234, सिरमौर के 202, कुल्लू के 153, चंबा के 134, बिलासपुर के 76, किन्नौर के 37 व लाहुल स्पीति के 17 कोरोना पॉजिटिन ने अब तक दम तोड़ा है। आज अब तक हिमाचल में कोरोना के 3,080 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 1,217 नेगेटिव पाए गए हैं। 1,842 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 21 पॉजिटिव मामले अब तक हैं। बाकी पॉजिटिव केस लंबित सैंपल से हैं।