प्रदेश में आज 83 हुए ठीक, एक्टिव केस 941
शिमला। हिमाचल में कोरोना डेथ का सिलसिला थम गया है। यह बड़ी राहत की बात है। आज लगातार तीसरे दिन किसी कोरोना संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है। प्रदेश में आज 67 केस सामने आए हैं और 83 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। चंबा में 29, मंडी में 11, बिलासपुर और कुल्लू में सात-सात, किन्नौर व सोलन में 3-3, हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला में 2-2 और ऊना में एक केस है। मंडी में 33, चंबा में 13, किन्नौर में आठ, शिमला और कुल्लू में 6-6, हमीरपुर और सोलन में 4-4, सिरमौर में तीन, बिलासपुर, कांगड़ा व ऊना में 2-2 रिकवर हुए हैं।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल: इस जिला में कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता, बसों में होगी सख्ती
कुल आंकड़ा 2,04,685 पहुंच गया है और 941 सक्रिय मामले हैं। 2,00,233 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 3,491 है। अभी चंबा में 272, शिमला में 156, मंडी में 143, कांगड़ा में 136, बिलासपुर में 58, कुल्लू में 48, हमीरपुर में 44, सोलन में 33, ऊना में 28, किन्नौर में 13, लाहुल स्पीति में 7 व सिरमौर में 3 एक्टिव मामले बचे हैं। कांगड़ा के 1,036, शिमला के 601, मंडी के 398, सोलन में 314, हमीरपुर में 256, ऊना में 243, सिरमौर में 210, कुल्लू में 154, चंबा में 146, बिलासपुर में 78, किन्नौर में 38 व लाहौल स्पीति के 17 कोरोना पॉजिटिव की अब तक जान गई है। आज कोरोना के 7,451 सैंपल जांच को लिए गए हैं। इन सैंपल में से 7,392 नेगेटिव पाए गए हैं और 59 पॉजिटिव निकले हैं।