Categories
Top News Himachal Latest Shimla Chamba Bilaspur Sirmaur Solan State News

कहीं तीसरी लहर की ओर तो नहीं बढ़ रहा हिमाचल, बढ़ रहे कोरोना मामले

पांच दिन में 861 केस, तीन जिलों में ही 492 केस

शिमला। हिमाचल में हम कहीं कोरोना की तीसरी लहर की तरफ तो नहीं बढ़ रहे हैं। अगर ऐसा है तो हमें जल्दी संभल जाना चाहिए। हिमाचल में अभी 1414 एक्टिव केस पहुंच गए हैं। एक टाइम यह 900 से नीचे चले गए थे। पिछले पांच दिन में कोरोना के 861 मामले आए हैं। तीन जिलों मंडी, चंबा और कांगड़ा में ही 492 मामले आए हैं। मंडी में 217, चंबा में 158 और कांगड़ा में 117 केस आए हैं। पांच दिन में चार की मृत्यु हुई है और 530 ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज 220 मामले हैं और 132 ठीक हुए हैं। मंडी में 54 साल की महिला ने दम तोड़ा है।

ये भी पढ़ें – हिमाचल कैबिनेट : पर्यटकों को लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, एडवाइजरी होगी जारी
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक

मंडी में 58, चंबा में 48, शिमला में 32, हमीरपुर और कांगड़ा में 26-26, कुल्लू में 13, बिलासपुर में सात, लाहौल-स्पीति में 6, सोलन और ऊना में दो-दो मामले हैं। मंडी के 33, शिमला के 22, चंबा के 14, कांगड़ा के 11, बिलासपुर के 10, कुल्लू के सात, हमीरपुर के पांच, सोलन और ऊना के तीन-तीन ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 2 लाख 06 हजार 589 पहुंच गया है। अब तक दो.लाख 01 हजार 628 ठीक हुए हैं कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,507 है। हिमाचल में आज कोरोना के 14113 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 13,075 नेगेटिव रहे हैं। 825 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 213 पाजिटिव हैं।

ये भी पढ़ें – Breaking : हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह रिजल्ट किया घोषित, जानने के लिए पढ़ें खबर

ये भी पढ़ें – हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट – देखें यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *