Categories
Top News Shimla Kinnaur Chamba Hamirpur Bilaspur Kangra Kullu Sirmaur Solan Lahoul Spiti State News

हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस दो हजार पार, आज 310 मामले-185 ठीक

कुल आंकड़ा 2 लाख 08 हजार 197 पहुंचा, अब तक 2, 02, 569 रिकवर

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 310 मामले आए हैं। वहीं, 185 ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज एक ने दम तोड़ा है। लाहौल-स्पीति में 70 साल की महिला ने दम तोड़ा है। लाहौल-स्पीति में लंबे अरसे के बाद कोरोना डेथ हुए है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 2 लाख 08 हजार 197 पहुंच गया है। कोरोना एक्टिव केस दो हजार पार हो गए हैं। अभी 2,086 एक्टिव केस हैं। अब तक 2 लाख 02 हजार 569 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3519 है।

हिमाचल में श्रावण अष्टमी मेले शुरू : बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लिए आ रहे श्रद्धालु, सीमा से लौटाए
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक

चंबा में 83, मंडी में 76, कांगड़ा में 41, बिलासपुर में 40, हमीरपुर में 31, शिमला में 23, कुल्लू में 9, किन्नौर व ऊना में दो-दो, सिरमौर व सोलन व लाहौल-स्पीति में एक-एक मामला है। मंडी के 58, चंबा के 37, शिमला के 28, कुल्लू के 15, कांगड़ा के 14, लाहौल स्पीति के 8, बिलासपुर व हमीरपुर के 6-6, ऊना के चार, किन्नौर, सिरमौर व सोलन के तीन-तीन ठीक हुए हैं।
हिमाचल में आज कोरोना के 13,119 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 12,543 नेगेटिव रहे हैं। अभी 287 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 289 पॉजिटिव केस हैं। प्रदेश में अब तक कोविड के 29 लाख 42 हजार 445 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 27 लाख 33 हजार 961 नेगेटिव रहे हैं।

मानसून सत्र : हिमाचल में 2019 के बाद नहीं भरे कला और शारीरिक अध्यापकों के पद

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *