आज कोरोना के 327 मामले और 664 हुए ठीक- सात की गई जान
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 327 केस आए हैं। कांगड़ा में 80, मंडी में 54, चंबा में 38, हमीरपुर में 37, शिमला में 28, बिलासपुर में 22, सिरमौर में 21, किन्नौर में 13, सोलन में 11, ऊना में 10, कुल्लू में 9 व लाहुल स्पीति में चार मामले सामने आए हैं। आज 664 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं।
कांगड़ा के 155, शिमला के 136, चंबा के 75, सोलन के 60, मंडी के 51, कुल्लू व हमीरपुर के 42-42, सिरमौर के 40, ऊना के 36, किन्नौर के 11, बिलासपुर के 10 व लाहुल स्पीति के 6 लोग रिकवर होने में कामयाब रहे हैं। हिमाचल में आज सात लोगों ने दम तोड़ा है। मंडी में 3, कांगड़ा और शिमला में 2-2 की जान गई है। जिला कांगड़ा में बैजनाथ उतराला निवासी 72 साल की महिला और केसरबाग कॉलोनी कांगड़ा के 63 साल के व्यक्ति ने अंतिम सांस ली है।
जयराम की पर्यटकों को दो टूक – कोरोना नियम ना माने तो होगी सख्त कार्रवाई
प्रदेश में अभी कुल आंकड़ा 1,98,877 है। 4,433 सक्रिय मामले हैं। 1,91,041 लोग अब तक ठीक होने में कामयाब रहे हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,382 है। हिमाचल में कोरोना के 18,579 सैंपल आज जांच को आए हैं। इनमें से 18,093 नेगेटिव रहे हैं। आज के सैंपल से 204 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 282 पॉजिटिव मामले हैं, बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले के कल के 110 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।