आज 167 मामले और 203 हुए ठीक, ऊना जिला में महिला ने तोड़ा दम
शिमला। हिमाचल में कोरोना के मामलों में कमी आ गई है। साथ ही मृत्यु का आंकड़ा भी थम गया है। आज कोरोना के 167 केस सामने आए हैं। मंडी में 44, चंबा में 23, ऊना में 19, कांगड़ा में 16, हमीरपुर में 14, शिमला में 13, बिलासपुर में 11, सिरमौर में 9, सोलन में 7, कुल्लू और किन्नौर में 5-5 व लाहुल स्पीति में एक मामला है। 203 लोग आज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। कांगड़ा में 36, शिमला में 30, मंडी में 29, कुल्लू में 28, हमीरपुर में 24, सिरमौर में 15, किन्नौर में 11, ऊना में 9, चंबा और बिलासपुर में 8-8, लाहुल स्पीति में 3 और सोलन में दो रिकवर हुए हैं। आज एक की कोरोना डेथ रिकॉर्ड की गई है। ऊना जिला में 82 साल की महिला की जान गई है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचलः जून माह में अब तक लिए कोरोना सैंपल में 97% नेगेटिव-पढ़ें रिपोर्ट
कोरोना का कुल आंकड़ा 2,01,980 है और 1,654 एक्टिव मामले हैं। 1,96,837 लोग अब तक कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 3,461 है। कोरोना रिकवरी रेट अभी 97.45 फीसदी है और डेथ रेट 1.71 प्रतिशत है। कांगड़ा जिला में 267, चंबा में 249, शिमला में 246, मंडी में 199, बिलासपुर में 135, कुल्लू में 130, ऊना में 115, हमीरपुर में 113, सिरमौर में 75, सोलन में 72, किन्नौर में 37 व लाहुल स्पीति में 16 सक्रिय मामले हैं। कांगड़ा के 1,029, शिमला के 599, मंडी के 389, सोलन के 311, हमीरपुर के 254, ऊना के 241, सिरमौर के 210, कुल्लू के 154, चंबा के 142, बिलासपुर के 77, किन्नौर के 38 व लाहुल स्पीति के 17 लोगों ने अब तक जान गवाई है। आज कोरोना के 14,805 सैंपल जांच को आए हैं और 14,055 नेगेटिव पाए गए हैं।