निगुलसरी के पास लैंडस्लाइड से दबी है एक एचआरटीसी की बस और अन्य वाहन
शिमला। हिमाचल के किन्नौर जिला में नेशनल हाईवे पांच पर निगुलसरी के पास लगातार हो रहा भूस्खलन रेस्क्यू में बाधा डाल रहा है। भूस्खलन से हरिद्वार से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी की बस सहित अन्य वाहन दबे हैं। बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक लोग सवार हैं। साथ ही चालक और परिचालक सुरक्षित निकल गए हैं। भूस्खलन की सूचना मिलते ही आसपास के थानों सहित आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। पर मौके पर भूस्खलन जारी है। इसके चलते रेस्क्यू में बाधा आ रही है।
किन्नौर में बड़ा हादसा : निगुलसरी में भूस्खलन, वाहन दबने की आशंका
बता दें कि 25 जुलाई को किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकी थी। किन्नौर जिला के सांगला-बटसेरी रोड पर पहाड़ी दरकने से 9 पर्यटकों की मौत हुई थी और दो पर्यटक व एक स्थानीय निवासी घायल हुआ था। हादसे में दम तोड़ने वालों में चार राजस्थान, दो छतीसगढ़, एक-एक बेस्ट दिल्ली और महाराष्ट्र से थे। घायलों में एक बेस्ट दिल्ली, एक मोहाली पंजाब और एक बटसेरी निवासी है।