शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। अब ये सूची सोमवार को जारी होगी। जी हां, अब कांग्रेस 60 नहीं बल्कि सभी 68 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी। एआईसीसी मीडिया प्रभारी हिमाचल अल्का लांबा ने दी है।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने सभी सीटों पर टिकट लगभग फाइनल कर दी है। इनमें से 57 सीटों के टिकटों की पहली लिस्ट आज जारी की जानी थी लेकिन आज ये नहीं हो पाया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले होशियार सिंह, कांग्रेस में जाने को लेकर क्या बोले- पढ़ें
बता दें कि दिल्ली में सेंटर इलेक्शन कमेटी (CEC) की शनिवार शाम को शुरू हुई बैठक आधी रात तक चली। बैठक में कुल 29 सीटों के टिकट को लेकर चर्चा की गई थी जिसमें से 21 नई सीटों पर सहमति बन गई है। पहले दौर की CEC में 39 सीटों पर टिकट क्लियर किए जा चुके हैं।
कुल मिलाकर अब 60 टिकट तय हो गए हैं। CEC की बैठक दिल्ली में रखी गई थी, लेकिन सोनिया गांधी इसमें शिमला से वर्चुअली जुड़ीं। आज सुबह वह शिमला से दिल्ली रवाना हो गई।
सूत्रों के अनुसार नालागढ़ से बाबा हरदीप सिंह, गगरेट से राकेश कालिया, चिंतपूर्णी से कुलदीप कुमार, बिलासपुर सदर से बंपर ठाकुर, ठियोग से कुलदीप राठौर, भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी के नाम पर आज सहमति बनी है। इनका सिंगल नाम तय किया गया है।
हिमाचल विधानसभा चुनाव : नामांकन को मिलेंगे 6 दिन, ये तीन दिन छुट्टी
शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से रोहित ठाकुर, रोहड़ू से एमएल बरागटा, रामपुर से नंदलाल, कसुम्प्टी से अनिरुद्ध सिंह और शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह की टिकट फाइनल है।
कांगड़ा जिला के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, नूरपूर से अजय महाजन, ज्वाली से चंद्र कुमार, नगरोटा बगवा से रघुबीर सिंह बाली और धर्मशाला से सुधीर शर्मा का टिकट तय है।
ऊना के हरोली से मुकेश अग्निहोत्री, ऊना से सतपाल सिंह रायजादा, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, हमीरपुर जिला के बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजानपुर से राजेंद्र राणा और डलहौजी से आशा कुमारी का टिकट पका है।
Video Story : भाजपा ने युवाओं से जो कहा, क्या हो पाया पूरा …
सोलन से धनीराम शांडिल, अर्की से संजय अवस्थी, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, रेणुका जी से विनय कुमार, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, मंडी जिला के द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, बल्ह से प्रकाश चौधरी, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, बिलासपुर के श्री नयनादेवी जी से राम लाल ठाकुर और किन्नौर की इकलौती सीट से जगत सिंह नेगी का टिकट फाइनल है।
पच्छाद से दयाल प्यारी, दून से राम कुमार, झंडुता से विवेक कुमार, भटियात से कुलदीप कुमार, सुंदरनगर से सोहन लाल, बंजार से खिमी राम और चौपाल से रजनीश किमटा के टिकट पर भी पार्टी मुहर लगने की सूचना है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार जीता एशिया कप, रेणुका सिंह ने झटके 3 विकेट
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता