रघुवीर सिंह बाली और अजय महाजन ने किया नेतृत्व
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर में शनिवार को कांग्रेस ने रोजगार संघर्ष यात्रा निकाली। यह संघर्ष यात्रा रघुवीर सिंह बाली और नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा मे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
हिमाचल की ईशानी सिंह जम्वाल ने फतह की कारगिल की “कुन पीक”
संघर्ष यात्रा के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि बेरोजगारों के साथ खड़ा होने के लिए रोजगार संघर्ष यात्रा एक मिशन के तौर पर निकाली गई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में लाखों नौजवान बेरोजगार हैं लेकिन भाजपा की सरकार इन्हे रोजगार देने की बजाए इनका शोषण कर रही है।
हिमाचल: NH-05 पर खाई में गिरी कार, दो की गई जान-एक घायल
रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि स्वर्गीय जीएस बाली के नेतृत्व ने यह यात्रा शुरू की गई थी और कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में लाखों युवाओं को रोजगार दिया था। इसके साथ ही पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता भी शुरू किया था जिससे हजारों युवाओं को फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। स्टार्टअप के लिए बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भी कांग्रेस कई योजनाएं लेकर आ रही है जो प्रदेश हित में होंगी।
नूरपुर कॉलेज में नई एडमिशन लेने वाले छात्रों को हो रही फीस संबंधी समस्या
पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि बेरोजगार संघर्ष यात्रा युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए निकाली गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी यह यात्रा निकली जाती थी क्योंकि भाजपा सरकार के हर कार्यकाल में युवाओं को धोखा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 8 लाख युवा बेरोजगार हैं लेकिन सरकार इस समस्या की और कोई ध्यान नही दे रही।
मणिमहेश कैलाश पर्वत पर चढ़ने का दावा करने वाले युवक पर होगी FIR !
आज प्रदेश की जनता महंगाई की मार से परेशान है ऐसे में युवा वर्ग पर दोहरी मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही उनकी जो समस्याएं हैं उन्हें भी सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 5 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।