Categories
Top News Himachal Latest Kangra

कांग्रेस प्रवक्ता बोले-कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ, दे दिया प्रमाण

ऋषि महाजन/नूरपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ रही है, जिसका प्रमाण कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में दस गारंटियां देकर दे दिया है।
बारालाचा दर्रा में अभी भी फिसलन, रात्रि में वाहनों की आवाजाही रोकी

कांग्रेस पार्टी का यह उद्देश्य रहा है कि जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से घर घर पहुंच कर कांग्रेस पार्टी का संदेश पहुंचाना है, जिसमें कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता राष्ट्रहित में जुट गए हैं।अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का राष्ट्र के नाम संदेश घर घर पहुंचा रहे हैं।

इसमें मुख्यतः ओपीएस, महिला सशक्तिकरण के लिए मासिक 1500 रुपए, बेरोजगार युवाओं को रोज़गार के लिए आसान क़र्ज़ उपलब्ध करवाना, तीन सौ यूनिट तक प्रतिमास बिजली मुफ़्त देना, पांच लाख नई नौकरियां उपलब्ध करवाना, बागवानों  की फसल का समर्थन मूल्य का प्रावधान, 680 करोड़ धनराशि का स्टॉर्ट अप प्रावधान रखना, इंग्लिश माध्यम स्कूल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की आधुनिक सोच है।

भाजपा बौखलाहट में कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की नकल पर उतारू है, लेकिन  मौजूदा दौर में जनता का विश्वास तोड़कर तमाम देश में राजनीतिक ग्राफ गिर रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *