नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल एक हफ्ते के बाद अब अनलॉक कर दिया गया है। कांग्रेस नेता के ट्विटर हैंडल के अस्थायी रूप से निलंबित होने पर पिछले दिनों काफी राजनीति हुई। कांग्रेस ने ट्विटर के पक्षपाती होने का आरोप लगाया। हालांकि, ट्विटर की तरफ से ये साफ कर दिया गया था कि नियमों का उल्लंघन करने के कारण राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
कांग्रेस नेता राहुल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, जानिए क्या रही वजह
राहुल ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक नौ वर्षीय बच्ची की कथित हत्या के मामले में केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों की पहचान उजागर कर दी थी। इनकी पहचान को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में राहुल ने पीड़िता के परिवार की तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया था।
Satyameva Jayate
— Congress (@INCIndia) August 14, 2021
भाजपा नेताओं और राष्ट्रीय बाल आयोग ने इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई तो ट्विटर ने राहुल ही नहीं कांग्रेस के आधिकारिक अकांउट के साथ ही करीब पांच हजार से ज्यादा कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं-समर्थकों के अकांउट बंद कर दिए थे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि राहुल का ट्विटर अकाउंट अनलाक कर दिया गया है। कुछ नेताओं के खाते भी बहाल कर दिए गए हैं।