कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्विटर के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट सस्पेंड करने के बाद अब ट्विटर ने पार्टी के INC TV का अकाउंट लॉक कर दिया है। कांग्रेस के इस टीवी चैनल के ट्विटर अकाउंट पर भी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। कांग्रेस की तरफ से इसको लेकर ट्वीट किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ट्विटर इंडिया का दोहरा मापदंड जारी है। न्याय के लिए आवाज उठाने वाले अकाउंट्स को लॉक किया जा रहा है। दूसरी ओर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और बीजेपी नेता अंजू बाला द्वारा उसी तरह की तस्वीर (जैसा आरोप कांग्रेस पर है) करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करते। याद रखें, सत्य और न्याय की हमेशा जीत होती है।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, जानिए क्या रही वजह
उधर, कांग्रेस की यूथ विंग के अध्यश्र श्रीनिवासी बीवी की अगुवाई में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने ट्विटर के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। श्रीनिवासी ने इस बाबत एक ट्वीट कर कहा- ‘राहुल गांधी सिर्फ एक व्यक्ति की आवाज़ नहीं, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों की आवाज़ है।’
The double standards of @TwitterIndia continue.
Even as accounts raising a voice for justice continue getting blocked, twitter handles related to the govt like @NCSC_GoI & @anjubalabjp face no action for posting the same images.
Remember, truth & justice always prevail. pic.twitter.com/hTG2kK6ACV
— Congress (@INCIndia) August 9, 2021
गौर हो कि ट्विटर ने शुक्रवार रात राहुल गांधी के इस पोस्ट को हटा दिया था। पिछले दिनों जब राहुल गांधी ने दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी तो राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा था। कांग्रेस ने अपने ट्विटर कर ही इस बात की जानकारी दी थी।
Shri @RahulGandhi’s Twitter account has been temporarily suspended & due process is being followed for its restoration.
Until then, he will stay connected with you all through his other SM platforms & continue to raise his voice for our people & fight for their cause. Jai Hind!
— Congress (@INCIndia) August 7, 2021