Categories
Top News KHAS KHABAR National News

राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से सैकड़ों ने दी अंतिम विदाई

मुंबई। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज पंचतत्व में विलीन हो गए। अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले राजू आज सबको रुला कर चले गए। दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू का अंतिम संस्कार किया गया।
राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान ने उनको को मुखाग्‍नि दी। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो दूसरी ओर श्मशान घाट में भी फैन्स का भारी हुजूम देखने को मिला।
फैंस, परिजन और परिवार ने राजू को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। कॉमेडियन को आखिरी विदाई देने हास्य जगत के कई सितारे पहुंचे। कानपुर से राजू के कई दोस्त दिल्ली आए हैं। यूपी के पर्यटन मंत्री, कॉमेडियन सुनील पाल, मधुर भंडारकर भी श्मशान घाट पहुंचे।
काजू अपने भाई राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। काजू अभी कानपुर में हैं। काजू बीमार हैं। उनकी पत्नी भी प्रेग्नेंट हैं। काजू को देखने ही राजू दिल्ली गए थे। दिल्ली के इसी दौरे पर राजू को कार्डियक अरेस्ट आया था।
इसके बाद अस्पताल में 42 दिन इलाज के बाद कॉमेडियन ने दम तोड़ा। कानपुर में काजू के घर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा है। सभी काजू से मिलकर उन्हें संवेदनाएं दे रहे हैं।
अक्षय कुमार से कपिल शर्मा तक और पीएम नरेंद्र मोदी से राष्ट्रपति तक ने राजू श्रीवास्तव को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। राजू श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत के दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। राजू, 10 अगस्त से एम्स में भर्ती थे और 21 सितंबर को उनका निधन हो गया था। राजू श्रीवास्तव का जिक्र अब सिर्फ किस्सों में होगा, लेकिन वो हमेशा सभी के दिल में रहेंगे।
राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे। उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया था। रियलिटी शोज में भी राजू ने पार्टिसिपेट किया था। राजू को मगर पहचान कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से मिली थी। इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वह करियर की बुलंदियों को छूते रहे। राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ साथ नेता भी थे। वे बीजेपी से जुड़े थे। राजू ने बिना किसी गॉडफादर के इतनी सफलता हासिल की। राजू अच्छे कलाकार इसलिए भी थे क्योंकि वे बेहतरीन इंसान थे। जरूरतमंदों की मदद करने में राजू सबसे आगे रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *