चंबा में जनसभा स्थल पर मची अफरा-तफरी
चंबा। जिला चंबा में आज सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब पंडाल में सांप निकल आया। सीएम के भाषण के बीच जनसभा स्थल पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। जिस पंक्ति में सांप घुसा वहां छात्र बैठे हुए थे। सांप को देखते ही छात्र डर गए और खड़े होकर चिल्लाने लगे। बाकी के लोग भी वहां पहुंचे। वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया, जिसके बाद पंडाल में बैठे छात्रों सहित आम लोगों ने राहत की सांस ली।
नूरपुर सिविल अस्पताल में जच्चा-बच्चा विंग का लोकार्पण- पठानिया ने किया
दरअसल, ऐतिहासिक राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में आज विज्ञान संग्रहालय के शुभारंभ का कार्यक्रम था। सीएम जयराम विद्यालय परिसर में खुले प्रदेश के पहले विज्ञान संग्रहालय सहित विकास के बारे में अपनी बात रख रहे थे अचानक पंडाल के बीच लगी पंक्ति में बैठे छात्र व लोग चिल्लाने लगे। वहां एक सांप घुस गया था। कुछ लोग तो डर के भाग रहे थे वहीं कुछ सांप देखने के लिए इकट्ठे हो गए।
सांप के घुसने के कारण कुछ देर तक सीएम का भाषण भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। सीएम ने तुरंत सांप को पकड़ने के निर्देश जारी किए। इसी बीच वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और सांप के पकड़ने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने सांप को पकड़ने में सफलता हासिल की इसके बाद वहां मौजूद बच्चों सहित अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत ये रही कि सांप ने पंडाल में मौजूद किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया।
पीएम मोदी के चंबा दौरे को लेकर सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता