कुल्लू। सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार सुबह मनाली के सिमसा स्थित एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर पहुंचे और उनके साथ सुबह का नाश्ता भी किया। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ उनकी पत्नी साधना ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।
हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू, रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रा पर्यटकों के लिए बंद
कंगना ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से घर पर भेंट हुई … उनकी सादगी और हिमाचल के लिए प्रेम की भावना दोनों ही प्रेरणात्मक है।
माता जी ने मुख्यमंत्री जी के लिए नाश्ते में बबरू और भल्ले बनाए थे, जो उन्होंने बड़े स्नेह से ग्रहण किए। गोविंद सिंह ठाकुर जी मेरे पड़ोसी हैं फिर भी इतने सालों में आज उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
सोलन के ठोडो मैदान में विधानसभा चुनावों का शंखनाद करेंगी प्रियंका गांधी
वहीं, सीएम जयराम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “देवभूमि हिमाचल की बेटी एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत जी के मनाली स्थित आवास पर आज उनसे तथा परिवारजनों से मिलना हुआ। मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटी कंगना अपने संस्कार और संस्कृति को काफी तव्वजो देती हैं, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा से कम नहीं है।
देवभूमि हिमाचल की बेटी एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत जी के मनाली स्थित आवास पर आज उनसे तथा परिवारजनों से मिलना हुआ। मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटी कंगना अपने संस्कार और संस्कृति को काफी तव्वजो देती हैं, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा से कम नहीं है।”
हमीरपुर: 12वीं से एमबीए पास के लिए रोजगार का मौका, 100 पदों पर होगी भर्ती
हालांकि, इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई इसके बारे में कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन चुनावी बेला में इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। कंगना रनौत का भारतीय जनता पार्टी की ओर झुकाव ज्यादा है। वह पीएम मोदी से भी काफी प्रभावित हैं व कई बार उनके कार्यों की तारीफ कर चुकी हैं।
ऐसे में चुनावी बेला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अचानक कंगना से मुलाकात कई तरह के कयास लगा रही है। कंगना के चुनाव लड़ने की भी चर्चा है लेकिन इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है और फिलहाल इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता