Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Kullu

कुल्लू हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की घोषणा

घायलों को फौरी राहत के रूप में 50 हजार की राशि दी गई

बंजार। जिला कुल्लू़ के जलोड़ी जोत के समीप घियाघी में हुए दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है और दस अन्य घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिए।

हिमाचल में बड़ा हादसा : पर्यटकों की गाड़ी खड्ड में गिरी, 5 की गई जान, 11 जख्मी

मुख्यमंत्री ने जिला एवं अस्पताल प्रशासन को दुर्घटना में घायल लोगों को श्रेष्ठ उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि घायलों को फौरी राहत के रूप में 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

बता दें कि कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र के घियाघी में रविवार को दर्दनाक हादसा पेश आया है। एनएच-305 पर जलोड़ा के पास रात करीब 8:30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर खड्ड में जा गिरा। हादसे में सात पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हुए हैं। इनमें आईआईटी वाराणसी के छात्र बताए जा रहे हैं। अन्य अलग-अलग सेक्टर से हैं। बंजार थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

आईआईटी वाराणसी के छात्रों सहित कुल 17 पर्यटक दिल्ली के मजनू टीला से यूपी नंबर की टेंपो ट्रैवलर यूपी 14 एचटी 8242 बुक करके कुल्लू घूमने आए थे। इनमें चार राज्‍यों के पर्यटक शामिल थे।

हिमाचल : एक दिन में 9 लोगों की गई जान, 5 लापता-16 घायल, जानें डिटेल

एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जलोड़ी जोत से यह गाड़ी जीभी की तरफ आ रही थी। जब गाड़ी जलोड़ा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 400 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। गाड़ी में 17 लोग सवार थे। पांच की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने रास्ते में दम तोड़ा।10 घायलों को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घायलों को निकालने के लिए पुलिस, होमगार्ड के जवानों और स्थानीय लोगों को तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी। घायलों में कुछ नौकरीपेशा हैं और कुछ छात्र हैं। ये सभी दिल्ली से घूमने एक ट्रैवल एजेंसी के जरिये घूमने आए थे।

खराब मौसम के चलते घायलों को रेस्क्यू करने में परेशानी हुई। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से घायलों की सहायता करने के लिए मदद भी मांगी।

घायलों को बंजार अस्पताल तक लाने के लिए प्रशासन के द्वारा एंबुलेंस भी भेजी गईं। घायलों को बंजार अस्पताल तक पहुंचाया गया। सड़क दुर्घटना के बाद बंजार अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

शिमला : चौपाल में भारी भूस्खलन, बाग स्कूल का भवन गिरा
मृतकों की पहचान
  • अंशिका जैन पुत्री संजय कुमार जैन 493/4 मौसुम गंज दली राज डिगुडिया लखनऊ उत्तर प्रदेश।
  • सौरभ पुत्र बृजेश कुमार 567 न्यू कॉलोनी हुसैनपुर जौनपुर दिल्ली।
  • प्रियंका गुप्ता पुत्री विजय गुप्ता निवासी दिल्ली
  • किरण पुत्री अशोक गुप्ता प्लाट नंबर 134/10 प्रताप नगर दिल्ली।
  • रिशव राज पुत्र जितेंद्र कुमार गुप्ता 236 शंकर मंडी रोड मुख्तार साहब का मकान रसूलाबाद जैनपुर उत्तर प्रदेश।
  • आदित्य पुत्र सुनील कुमार 756 श्याम पैलेस सेक्टर 14 झांसी उत्तर प्रदेश।
  • अनन्मय पुत्र अनंत दीक्षित निवासी हाउस नंबर 155,6 लेन निशातगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश।
चंबा में भारी बारिश से तबाही : बाढ़ में बह गए तीन लोग, 8 पुल-6 घराट भी तबाह
घायलों की पहचान

32 वर्षीय जय अग्रवाल पुत्र गणेश अग्रवाल निवासी ग्वालियर मध्य प्रदेश, 23 वर्षीय इशान निवासी फरीदाबाद हरियाणा, 30 वर्षीय अभिनय सिंह निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश, 28 वर्षीय राहुल गोस्वामी निवासी हिसार हरियाणा, 22 वर्षीय ऋषभ निवासी न्‍यू दिल्ली, 42 वर्षीय अजय गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, 20 वर्षीय लक्ष्य निवासी जयपुर राजस्थान, 30 वर्षीय निष्ठा निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश, 30 वर्षीय सतीजा निवासी हिसार हरियाणा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *