रेस्क्यू के लिए जो भी बेहतर होगा करने के आदेश
शिमला। हिमाचल के किन्नौर जिला में नेशनल हाईवे पांच पर निगुलसरी के पास बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मलबे में एक बस दबी है। साथ ही छोटी गाड़ियों के भी दबी हो सकती हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन को लेकर उचित आदेश जारी कर दिए गए हैं। जो भी बेस्ट होगा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।
किन्नौर में बड़ा हादसा : निगुलसरी में भूस्खलन, वाहन दबने की आशंका
बता दें कि निगुलसरी के पास भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से हरिद्वार से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी की बस सहित अन्य वाहन दबे हैं। बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक लोग सवार हैं। साथ ही चालक और परिचालक सुरक्षित निकल गए हैं। भूस्खलन की सूचना मिलते ही आसपास के थानों सहित आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। पर मौके पर भूस्खलन जारी है। इसके चलते रेस्क्यू में बाधा आ रही है।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने निगुलसेरी,किन्नौर में हुए दुखद हादसे को लेकर हमसे फोन पर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
प्रधानमंत्री जी ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए केन्द्र की ओर से हरसंभव सहायता का विश्वास जताया।
हिमाचल की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार। https://t.co/yXelLGfnjZ
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 11, 2021
बता दें कि 25 जुलाई को किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकी थी। किन्नौर जिला के सांगला-बटसेरी रोड पर पहाड़ी दरकने से 9 पर्यटकों की मौत हुई थी और दो पर्यटक व एक स्थानीय निवासी घायल हुआ था। हादसे में दम तोड़ने वालों में चार राजस्थान, दो छतीसगढ़, एक-एक बेस्ट दिल्ली और महाराष्ट्र से थे। घायलों में एक बेस्ट दिल्ली, एक मोहाली पंजाब और एक बटसेरी निवासी है।
हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन से हुए हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री @jairamthakurbjp जी व DG ITBP से बात की है।@ITBP_official की टीमें राहत व बचाव कार्य में पूरी तत्परता से लगी हैं। लोगों की जान बचाना व घायलों को शीघ्र उपचार देना ITBP व स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 11, 2021
Landslide in Kinnaur district of Himachal Pradesh is extremely disturbing as many people are reported to be trapped.
ITBP teams have been deployed for rescue.
I request the party workers to extend all possible help in affected areas.
My prayers for the well being of the people.— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 11, 2021