सोलन। जिला सोलन के अर्की मुख्यालय के चौगान मैदान में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पहुंचने पर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा चौगान मैदान से अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
किन्नौर : निगुलसरी में मंडी से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी की बस पर गिरे पत्थर
सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन (लेवल-4) दाड़लाघाट व राजकीय डिग्री कॉलेज भवन दिग्गल का लोकार्पण किया। तदोपरान्त अर्की-खरड़हट्टी मार्ग तथा कुनिहार-बैंज की हट्टी-शैली-ब्रह्मपुखर मार्ग, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कुनिहार के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्य की आधारशिला रखी गई।
अली खड्ड से ग्राम पंचायत दसेरन, धुन्दन, हनुमान बड़ोग एवं सूरजपुर की पुरानी पेयजल योजनाओं के संवर्धन कार्य, ग्राम पंचायत पलोग, पलानिया, दधोगी, कोटली, सरयांज, बखालग एवं कुनिहार क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं की वितरण प्रणाली के सुधार कार्य व खजला घाटी से काटल करयालू मार्ग, अर्की में कृषि बिक्री केन्द्र, भण्डार गृह एवं आवासीय भवन के निर्माण कार्य, कृषि विषयवाद विशेषज्ञ कार्यालय एवं आवास भवन कुनिहार के निर्माण कार्य तथा हनुमान बड़ोग में प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के उप मार्किट यार्ड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर पूरा करने का आग्रह किया।