धर्मशाला। भाजपा की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों पर पकड़ और डर ना होने के सवाल के जवाब में विपक्ष को आड़े हाथ लिया। जयराम ने कहा कि विपक्ष के कहने से क्या होगा। विपक्ष का काम कहना है, जब हम विपक्ष में थे तो वीरभद्र सिंह और अन्य नेताओं के खिलाफ बोलते थे। विपक्ष अपनी भूमिका निभाता है। हमने क्या करना, यह विपक्ष को तय नहीं करना है। यह हमें ही तय करना है। बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि बैठक में सभी विषयों पर चर्चा और मंथन होगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
गौरतरब है कि धर्मशाला में भाजपा की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, , केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल उपस्थित हैं ।