मंडी के सेरी मंच से मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
मंडी। हिमाचल के करीब चार लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को 6 फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के सेरी मंच से की है। यह किश्त एक जुलाई 2021 से मिलेगी। इससे कर्मचारियों और पेंशनर को 450 करोड़ का लाभ होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सेरी मंच पर राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। सेरी मंच से संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते जनमंच कार्यक्रम बाधित हुआ है। अब स्थिति ठीक हुई है तो जनमंच कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि लोगों की समस्याएं घर द्वार पर हल हो सकें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में हिमाचल बाकी राज्यों से अव्वल है।
विक्रमादित्य सिंह का इमरान खान को जोरदार जवाब, बोले – पाकिस्तान डिफ़ॉल्ट रूप से देश
उन्होंने कोरोना वारियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हिमाचल 18 प्लस वैक्सीनेशन में बाकी राज्यों से आगे निकलेगा। जयराम ठाकुर ने कोरोना करे चलते जान गंवाने वालों को भी याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि हम आत्मनिर्भर की बात करते हैंं पर इसकी शुरूआत मेक इन इंडिया से करनी चाहिए।
हिमाचल के खाते में 8 मेडल, एडीजी सतिंदर पाल सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास की गति को आगे बढ़ाया है। कोरोना काल में भी कोशिश की कि विकास नहीं रुकना चाहिए। एक या दो माह के अंदर 10 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंंग करने वाले हैं, ताकि लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले आवास योजना के तहत तीन या चार हजार मकान का लक्ष्य होता था। उनकी सरकार ने इसे 10 से 15 हजार किया। बेटी है अनमोल योजना में 31 करोड़ से अधिक खर्च किया है। लाभार्थियों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। जल जीवन मिशन में पूरे भारत में हिमाचल बेहतरीन कार्य कर रहा है। मंत्री और विभाग को बधाई। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में मंडी पहले स्थान पर आया है। इसके लिए मंडीवासियों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई। इज ऑफ डूंइग में हिमाचल अव्वल है।