Categories
Top News Himachal Latest Kullu State News

मनाली में 46 करोड़ से निर्मित ‘देव लोक’ का लोकार्पण, 22 एकड़ में है फैला

पर्यटकों के लिए होगा आकर्षण का केंद्र

मनाली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मनाली के निकट बड़ाग्रां बिहाल में सार्वजनिक निजी भागेदारी के अंतर्गत 46 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पारंपरिक कला एवं शिल्प केंद्र का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और एशियन डेवल्पमेंट बैंक की परियोजना पारंपरिक कला एवं शिल्प केंद्र ‘देव लोक’ यहां आने वाले कला प्रेमियों और पर्यटकों के लिए उत्कृष्ट स्थल साबित होगा। यह महत्वाकांक्षी परियोजना प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगी।

चक्की पुल को लेकर बड़ी अपडेट, डीसी कांगड़ा ने जारी किए ये आदेश

उन्होंने कहा कि प्रदेश न केवल प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, बल्कि पर्वतारोहण, रॉक क्लाइबिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों के लिए भी यह आदर्श स्थल है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से स्थानीय बुनकरों और कारीगरों को अपने उत्पाद के प्रोत्साहन, प्रदर्शन और बाजार उपलब्ध करने का अवसर प्राप्त होगा। 22 एकड़ में फैली यह परियोजना साहसिक पर्यटन प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र साबित होगी।

शिमला में सुबह सवेरे बड़ा हादसा, कार पर पलटा ट्रक-3 की मौत

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ‘देव लोक’ इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ा आर्कषण होगा। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध और विविध इतिहास के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा। प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक और देव लोक के प्रोमोटर दीपा साही और केतन मेहता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित तथा संरक्षित करने में मील पत्थर साबित होगा।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *