अभी एक की मौत और नौ के लापता होने की सूचना
शिमला। हिमाचल में बरसात का दौर जारी है। जगह-जगह भूस्खलन की खबरें आ रही हैं। हिमाचल के लाहौल स्पीति जिला में बारिश ने कहर बरपाया है। अभी तक एक की मौत और एक के घायल होने के साथ 9 के लापता होने का समाचार है। पर अभी तक प्रशासन के पास पूरी रिपोर्ट नहीं पहुंची है। ऐसे में आंकड़े में फेरबदल भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें :- किन्नौर के बाद कांगड़ा में लैंडस्लाइड: कार पर गिरीं चट्टानें, छत तोड़ निकाला चालक
अभी हालात ऐसे हैं कि जहां बारिश ने तबाही मचाई है, वहां सड़कें बंद हैं और लोगों से संपर्क भी टूट गया है। उदयपुर के पास म्यार गांव में बादल फटा है। तोजिंग नाला सहित अन्य नालों में पानी का जलस्तर बढ़ने से तबाही मची है। लाहौल स्पीति के इन क्षेत्रों में सड़कें भी टूट गई हैं। लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़ें :- बड़ी खबरः हिमाचल के सांगला में फंसे 100 से ज्यादा पर्यटक रेस्क्यू
मंगलवार रात करीब 8 बजे लाहौल के उदयपुर में अचानक बादल फट गया, इसके चलते दूसरे इलाकों में भी बाढ़ आ गई। इसमें मजदूरों के दो टेंट और एक निजी जेसीबी बह गई बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाला 19 साल का मजदूर मोहम्मद अल्ताफ घायल हुआ है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू आपरेशन को पुलिस और आईटीबीपी की टीमें रवाना कर दी गई हैं। लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में वाहन फंस गए हैं।