Categories
Top News Himachal Latest Kullu

कुल्लू एसपी और मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी ऑफिसर भिड़े, चले थप्पड़ और लातें, भुंतर हेलीपैड का है मामला

 

एसपी को लात मारने पर लोगों ने विरोध जताया

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एसपी और मुख्यमंत्री सिक्योरिटी इंचार्ज आपस में भिड़ गए। इस दौरान मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी आफिसर ने एसपी कुल्लू को लात मार दी। वहीं, बताया जा रहा है कि एसपी ने भी एएसपी रेंक के सिक्योरिटी ऑफिसर को थप्पड़ जड़ा है। यह मामला भुंतर एयरपोर्ट का है। आज नितिन गडकरी कुल्लू दौरे पर आए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उन्हें रिसीव करने भुंतर एयरपोर्ट गए थे। इसी दौरान काफिला जाते वक्त दोनों अधिकारियों में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एसपी ने एएसपी रेंक के मुख्यमंत्री सिक्योरिटी अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सिक्योरिटी अधिकारी ने भी लातें बरसा दीं। एसपी को लात मारने पर लोगों ने विरोध जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *