कल सुबह शिमला से कुल्लू और बाद में किलाड़ को भरेंगे उड़ान
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किलाड़ और भरमौर चंबा के दौरे के बाद कांगड़ा जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के तय टुअर प्रोग्राम के तहत मुख्यमंत्री 17 अगस्त यानि कल सुबह साढ़े आठ बजे शिमला से भुंतर एयरपोर्ट कुल्लू के लिए निकलेंगे। भुंतर से किलाड़ चंबा के लिए निकलेंगे। वह सुबह 11:05 बजे किलाड़ पहुंचेंगे। साढ़े 11 बजे रामलीला ग्राउंड किलाड़ पहुंचेंगे। यहां पर वह विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
हिमाचल : किस जिला में कोरोना के कितने एक्टिव केस, क्या रहा आज का आंकड़ा-जानिए
इसके बाद करीब पौने दो बजे किलाड़ से भरमौर के लिए निकलेंगे। करीब अढ़ाई बजे चौरासी परिसर कला मंच पहुंचेंगे। यहां पर जनसभा को संबोधित करने के साथ विभिन्न लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 5 बजकर 15 मिनट पर लाहल में सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। करीब पौने छह बजे भरमौर रेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां वह जनसमस्याएं सुनेंगे और यात्री विश्राम भी यहीं होगा।
हिमाचल में दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटी की मौत
18 अगस्त को सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर भरमौर हेलीपैड से गगल एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। 10 बजकर 15 मिनट पर गगल से नगरोटा बगवां के लिए जाएंगे। नगरोटा बगवां से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कांगड़ा जाएंगे। इसके बाद 3 बजे गगल एयरपोर्ट से शिमला के लिए निकलेंगे। वह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर शिमला पहुंचेंगे।