आज शाम सुंदरनगर से भरेंगे उड़ान
धर्मशाला। बरसात के कहर के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शाम धर्मशाला पहुंचेंगे। वह आज शाम करीब चार बजे सुंदरनगर से उड़ान भरेंगे और पौने की पांच बजे पुलिस ग्राउंड धर्मशाला पहुंचेंगे। पुलिस ग्राउंड से सर्किट हाउस धर्मशाला जाएंगे। रात्रि ठहराव उनका यहीं होगा।
ये भी पढ़ें – लाहौल में फंसे रेस्क्यू में बाधा बना मौसम, नहीं उड़ पाया हेलीकॉप्टर
कल सुबह सवा नौ बजे पुलिस ग्राउंड धर्मशाला से हेलीकॉप्टर में रैहन के लिए रवाना होंगे। नौ बजकर 35 मिनट पर स्कूल ग्राउंड रैहन पहुंचेंगे। स्कूल ग्राउंड से वजीर राम सिंह स्टेडियम फतेहपुर जाएंगे। करीब साढ़े 12 बजे स्टेडियम से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस फतेहपुर जाएंगे। वहां पर लंच करेंगे। करीब दो बजकर पांच मिनट पर स्कूल ग्राउंड रैहन से शिमला के लिए रवाना होंगे और दो बजकर 45 मिनट पर शिमला पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें – हिमाचल में सुबह-सवेरे आफत : दो जगह लैंडस्लाइड, दो एनएच बंद, सड़क हादसे में दो घायल