हिमाचल सदन नई दिल्ली में होगा रात्रि ठहराव
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल दिल्ली की राह पकड़ेंगे। उनका हेलीकॉप्टर कल गुम्मा कोटखाई एचपीसीए स्टेडियम से उड़ान भरेगा। उनका रात्रि ठहराव हिमाचल सदन दिल्ली में होगा। जारी टुअर प्रोग्राम के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल सुबह दस बजे शिमला अनाडेल से एचपीसीए स्टेडियम से गुम्मा कोटखाई के लिए निकलेंगे। एचपीसीए स्टेडियम से खड़ा पत्थर जाएंगे। वह लगभग 11 बजे खड़ा पत्थर पहुंचेंगे। यहां पर वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। दो बजे के करीब खड़ा पत्थर से एचपीसीए स्टेडियम गुम्मा कोटखाई जाएंगे। करीब अढ़ाई बजे एचपीसीए स्टेडियम से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। उनका सवा चार बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने का कार्यक्रम है।