Categories
Kangra

हिमाचल केंद्रीय विवि में चरक अध्ययन मंडल ने मनाया हिन्दू नववर्ष

छात्रों को वितरित किया गया हलवा

शाहपुर। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्व विद्यालय के शाहपुर परिसर में चरक अध्ययन मंडल ने हिन्दू नववर्ष का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया। हिन्दू नववर्ष उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर भाग चंद चौहान उपस्थित रहे। प्रोफेसर भाग चंद ने युवाओं को अपनी  संस्कृति को संजोए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

वाटर सेस पर बोले सुक्खू – पड़ोसी राज्यों के जल अधिकार का नहीं हो रहा उल्लंघन

प्रोफेसर भाग चंद चौहान ने बताया कि विक्रम संवत के अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे रहने का कारण है कि विक्रम संवत की शुरुआत राजा विक्रमादित्य ने किया था। राजा विक्रमादित्य विक्रम संवत के शुरू होने के साथ ही अपने साम्राज्य की जनता के सारे कर्जों का माफ कर उन्हें राहत प्रदान करते थे।

विक्रम संवत हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो जाती है। इस संवत को गणितीय नजरिए से एकदम सटीक काल गणना माना जाता है। विक्रम संवत को राष्ट्रीय संवत माना गया है। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को हलवा भी वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *