शिमला। जयराम सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों को इधर उधर किया है। वहीं, एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस बारे आदेश जारी कर दिए गए हैं।
25 लाख में होगा शिरगुल मंदिर शाया का सौंदर्यीकरण
नोटिफिकेशन के अनुसार एसडीएम कसौली सोलन धनबीर ठाकुर अब जीएम जिला औद्योगिक केंद्र सोलन होंगे। संयुक्त निदेशक फिशरीज हेडक्वार्टर बिलासपुर विशाल शर्मा को एसडीएम कसौली लगाया है।
एसडीएम बंजार कुल्लू प्रकाश चंद आजाद अब सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू होंगे। सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू राजेश भंडारी को एसडीएम बंजार कुल्लू लगाया है।वहीं, एसी टू डीसी बिलासपुर गौरव चौधरी संयुक्त निदेशक फिशरीज हेडक्वार्टर ऊट बिलासपुर का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
Transfers HAS 12.10.22 (1)