Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR National News Crime Shimla State News

चंडीगढ़ : निजी यूनिवर्सिटी में 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो वायरल

मोहाली/शिमला। पंजाब के मोहाली स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 से ज्यादा छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है।
ये वीडियो यहीं की एक छात्रा ने ही बनाए थे और उसने हिमाचल प्रदेश के शिमला में रहने वाले अपने एक दोस्त को भेजे थे। उसी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। वीडियो सामने आने के बाद निजी यूनिवर्सिटी में शनिवार रात से भारी हंगामा जारी है। छात्राएं और उनके परिजन अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
मोहाली यूनिवर्सिटी मामला : युवती के मोबाइल से नहीं मिला अन्य लड़कियों का वीडियो-दोस्त से होगी पूछताछ
उस लड़के की तलाश में पुलिस की टीम शिमला भेजी गई है, जिसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्राओं की खुदकुशी की बात से इनकार किया है पर पुलिस ने इस पर कोई बयान अभी नहीं दिया है। SSP ने कहा कि आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना वीडियो दोस्त को भेजा लेकिन आगे उसने वायरल कर दिए।
जिन छात्राओं के वीडियो वायरल हुए और जिसने वायरल किए, वो सभी एमबीए की छात्रा हैं। आरोपी छात्रा लंबे समय से वीडियो बना रही थी और अपने दोस्त को भेज रही थी। एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखा और उसके बाद हंगामा शुरू हुआ।
जब हॉस्टल वॉर्डन ने आरोपी लड़की से पूछताछ की तो उसने कहा कि मैंने एक लड़के को ये वीडियो भेजे हैं। छात्रा ने कहा कि वो उस लड़के को नहीं जानती है। वॉर्डन के कई बार पूछने पर भी लड़की ने नहीं बताया कि लड़के से उसका क्या रिश्ता है और वो कौन है।
उससे पूछा गया कि कबसे ये वीडियो बना रही है, उसका भी जवाब छात्रा ने नहीं दिया। वह बार-बार कहती रही कि गलती हो गई है और आगे ऐसा नहीं करूंगी।
सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी की एक छात्रा का वॉयस मैसेज भी वायरल हो रहा है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस मैसेज में एक लड़की कह रही है- एक लड़की ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी है। शुरू में कह रहे थे कि 4 लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है। अब पता चला है कि 60 से ज्यादा लड़कियों के वीडियो वायरल हुए हैं।
वीडियो का सामने आने के बाद सभी छात्राएं हॉस्टल खाली कर बाहर आ गई। उन्होंने ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। छात्राओं ने पूरी
यूनिवर्सिटी को घेर लिया। यह देख सुरक्षा कर्मियों ने यूनिवर्सिटी के गेट बंद कर दिए। तुरंत पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने छात्राओं को शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस की पीसीआर टीमों की गाड़ियां पलट दी। पुलिस को उन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। जिसके बाद  वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *